Inspirational and Motivational thoughts
***********************
*जीवन को इतना शानदार बनाओ, कि आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए...
***********************
*भरोसा "खुदा" पर है, तो जो लिखा है, तकदीर में, वो ही पाओगे.. मगर भरोसा अगर "खुद" पर है, तो खुदा वही लिखेगा, जो आप चाहोगे...
************************
***********************
*जब आप किसीको भुलाना चाहते हो, तो दुनिया की हर चीज उसकी याद दिलाती है...
***********************
*किस्मत आप के हाथ में नहीं होती है, पर निर्णय आपके हाथ में होता है.. किस्मत आपका निर्णय नहीं बदल सकती, पर आपका निर्णय आपकी किस्मत बदल सकता है..
***********************
*कभी कभी लोग बेहतर की तलाश में बेहतरीन को भी खो देते है...
*************************
*जो लोग मन मे उतरते है, उन्हें संभालकर रखिये जो लोग मन से उतरते है, उनसे संभलकर रहिये...
*************************
*तन की खूबसूरती एक भ्रम है.. सबसे खूबसूरत आपकी वाणी है.. चाहे तो दिल जीत ले.. चाहे तो दिल चीर दे..
*************************
न करो जुर्रत... किसी के वक़्त पे हंसने की कभी... ये वक़्त है, जनाब... चेहरे याद रखता है...
*************************
किसी की नजरों में अच्छा हूँ मैं, किसी की नजरों में बुरा हूँ मैं, जबकि हकीक़त यह हैं कि जो जैसा हैं उनकी नजरों में वैसा ही हूँ मैं...
***********************
खुद को अच्छा बना लीजिये, दुनिया से एक बुरा इंसान कम हो जाएगा...
**************************
मिल सको तो कभी बेवजह मिलना वजह से मिलने वाले तो हररोज कितने मिला करते हैं।..
***************************
"मतलब" का वजन बहुत ज्यादा होता है, तभी तो "मतलब" निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है...
**************************
जीवन में किसी पर दया करोगे, तो वो याद करेगा... क्योंकि दया का उल्टा याद होता है...
*************************
एK दिन किSi ने पूछा—KOई अPना तUम्हे छोD के चलA जAयE तों क्या KरोगE? हमने कहा: Aपने Kभी छोD के Nहीं जातE औR जो चLE जाYE वो Aपने नNHI ह0तE...
**********************
सपने अपलोड तो तुरंत हो जाते है... डाऊनलोड करने मे जिंदगी निकल जाती है....
*************************
आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते है जिन्हे आप चाहते है, लेकिन आपके दुःख में वो लोग शामिल होते है जो आपको चाहते है...
*************************
Comments
Baatein reh jaati hain kahani bankar,
Par dost to hamesha kareeb rahenge,
Kabhi muskaan to aankhon ka pani bankar.